गौतमबुद्धनगर: नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे: द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मद्यनिषेध कार्यक्रम आयोजित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 18 नवंबर 2025
नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मद्यनिषेध जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्ध नगर सतीश कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा मद्यनिषेध विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक, निबंध, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नशामुक्त समाज के संकल्प को सशक्त स्वर दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा मानसिक दुर्बलता, क्रोध, उत्तेजना, स्मृतिनाश और प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म देता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व समुदाय को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, गौतमबुद्ध नगर की प्रभारी डॉ. श्वेता खुराना ने भारत सरकार के तंबाकू मुक्त भारत 3.0 अभियान की जानकारी देते हुए बच्चों को मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया कि नशा मस्तिष्क में डोपामाइन रिलीज कर अस्थायी आनंद देता है, जो आगे चलकर लत और दुष्चक्र का रूप ले लेता है। उन्होंने चेताया कि तंबाकू से लेकर शराब तक, किसी भी तरह का नशा शरीर के लिए घातक है और अत्यधिक शराब सेवन से लीवर की सूजन, अल्सर, पीलिया, नपुंसकता व जिगर संबंधी गंभीर रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक संगीता मंगेश कार्यकर्ते, रजिस्ट्रार डॉ. शैलेश कुमार सिंह तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।।
