शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण, 50 लाभार्थी हुए लाभान्वित!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण, 50 लाभार्थी हुए लाभान्वित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय, नोएडा के सभागार में रहम फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों के लिए पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 50 लाभार्थियों को पोषण पोटली प्रदान की गई, जिससे उन्हें उपचार अवधि में बेहतर पोषण सहयोग मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। वहीं रहम फाउंडेशन से धीरज भार्गव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह, आभास कंसल, राजेश गोयल, अजय चौधरी, अम्बुज पांडेय, ब्रजपाल और कमल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह ने मरीजों को टीबी से बचाव, उपचार और दवा के नियमित सेवन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी एक उपचार योग्य बीमारी है, लेकिन मरीजों को निर्धारित अवधि तक लगातार और समय पर दवा लेना बेहद जरूरी है। जागरूकता और अनुशासन से ही टीबी को पूरी तरह हराया जा सकता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और रहम फाउंडेशन की सराहना की गई।।