गौतमबुद्धनगर: “ऑपरेशन कन्विक्शन” में बड़ी सफलता — सेक्टर-20 पुलिस की प्रभावी पैरवी से अभियुक्त को 6 माह की सजा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान “OPERATION CONVICTION” के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सेक्टर-20 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की मजबूत पैरवी का परिणाम आज न्यायालय में दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-20 में पंजीकृत मुकदमा संख्या 232/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में आरोपी दीपक पुत्र महेश, निवासी निठारी, को अदालत ने दोषी करार देते हुए 6 माह के कारावास और 1000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अर्थदंड न देने की स्थिति में आरोपी को अतिरिक्त 3 दिन का कारावास भुगतना होगा।
इस प्रभावी कार्रवाई को पुलिस की सतत निगरानी, साक्ष्य संकलन और अभियोजन की मजबूत दलीलों का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी।।
