गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-14 से चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, दो प्रिंटर-एक लैपटॉप और अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की वारदातों में लिप्त तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो प्रिंटर, एक लैपटॉप और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — अनूप पुत्र दलवीर सिंह, राहुल गुप्ता पुत्र दिनेश, और यश गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता — को सेक्टर-14 की ओर गंदे नाले की पटरी के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को इन अभियुक्तों ने एक ई-कॉमर्स कंपनी का सामान वादी की गाड़ी से चोरी किया था। वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना फेस-1 में मु0अ0सं0 427/2025 धारा 306/305(बी)/317(2)/3(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी अनूप और यश गुप्ता के खिलाफ दिल्ली में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद सामान में शामिल है —
- चोरी किए गए 02 प्रिंटर
- 01 लैपटॉप
- 02 अवैध चाकू
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
