बुधवार, 5 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-1 पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर वाहन व मोबाइल चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-1 पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर वाहन व मोबाइल चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदातों में लिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, चोरी का मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संकल्प उर्फ गोलू पुत्र सतीश निवासी जौनपुर (वर्तमान पता अशोक नगर, दिल्ली) और विनीत पुत्र शशिभूषण सिंह निवासी सिवान, बिहार (वर्तमान पता अशोक नगर, दिल्ली) के रूप में हुई है। दोनों कई आपराधिक मामलों में वांछित रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-14 गंदे नाले की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली और नोएडा में कई चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।

बरामदगी में चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू शामिल हैं। पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।