बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :गुप्तारगंज में भगवान परशुराम भक्तों ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर।||Sultanpur:Lord Parshuram devotees organized an eye treatment camp in Guptarganj.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
गुप्तारगंज में भगवान परशुराम भक्तों ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर।
दो टूक : अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति प्रयागराज  व कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ देव शुक्ल द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर गुप्तारगंज पर किया गया,जिसमें  त्रिनेत्र पाण्डेय व भाजपा नेता व युवा उद्यमी सन्तोष मिश्र ने फीता काटकर व वृक्षारोपण करके शुभारम्भ किया ।अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति केराष्ट्रीय प्रवक्ता सूर्य प्रकाश पाठक अधिवक्ता उच्च न्यायालय , राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार तिवारी मौजूद रहे। ।,कटका क्लब  अध्यक्ष  ने कार्यक्रम  संचालन किया ।अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति जिला अध्यक्ष  रवि शंकर पांडे  ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी , जिला मंत्री वीरेंद्र तिवारी महन्त आदि उपस्थित रहे।