मऊ :
OLX पर 6 लाख रुपये की हुई ठगी, साइबर क्राइम टीम ने कराया वापस ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद गोहना की साइबर क्राइम सेल टीम ने OLX पर कार खरीदने के नाम पर 6 लाख रुपये की हुई ठगी को महज कुछ दिनों में पीडित के खाते में वापस कर दिया।वहीं पीडित पैसा वापस पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मो0 सफीउल्लाह की थी, जो OLX पर एक कार (अर्टिका) के विज्ञापन से प्रभावित होकर वाहन खरीदने के लिए संपर्क किया था। कार खरीदने का सौदा 6 लाख रुपये में तय हुआ, और शिकायतकर्ता उक्त राशि लेकर वाहन मालिक के पास कार लेने के लिए गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद वाहन मालिक ने उसे धोखा देते हुए न केवल कार नहीं दी, बल्कि शिकायतकर्ता का पैसा भी हड़प लिया। धोखाधड़ी का शिकार हुए मो0 सफीउल्लाह ने तुरंत थाना मुहम्मदाबाद गोहना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना मुहम्मदाबाद गोहना के प्रभारी निरीक्षक श्री कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम ने मामले की गहन जांच शुरू की। साइबर टीम ने आधुनिक तकनीकी उपकरणों और संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपी की पहचान की और उसकी पूरी जानकारी जुटाई। इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप, पुलिस ने आरोपी के खातों से धोखाधड़ी से हड़प किए गए 6 लाख रुपये की पूरी रकम निकालकर उसे शिकायतकर्ता के खाते में वापस कर दी। पुलिस ने इस सफल कार्रवाई के बाद नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी लेन-देन से पहले पूरी तरह से जानकारी लें और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। प्रभारी निरीक्षक श्री कमलकांत वर्मा ने कहा कि ‘‘हमारी टीम ने इस मामले को शीघ्र सुलझाने में पूरी मेहनत की है और भविष्य में भी हम ऐसे अपराधों के खिलाफ पूरी निष्ठा से कार्रवाई करते रहेंगे।’’ इस घटना ने यह साबित किया कि पुलिस प्रशासन साइबर अपराधों के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, पुलिस ने इस अवसर पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए जनता में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और नागरिकों से अपील की कि वे ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहें।