गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर::10 से 25 अक्टूबर तक मिलेगा मुफ्त राशन: अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर::10 से 25 अक्टूबर तक मिलेगा मुफ्त राशन: अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 09 अक्टूबर 2025।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है कि 10 से 25 अक्टूबर 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।

यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत किया जाएगा। पात्र उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं — गेहूं और चावल — उचित दर की दुकानों पर ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के उपरांत निःशुल्क दी जाएंगी।

📌 वितरण का समय:
सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक
दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि —

  • अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल मिलेगा।
  • पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं व 3 किग्रा चावल निःशुल्क दिया जाएगा।

इसके साथ ही “वन नेशन वन राशन कार्ड योजना” के तहत अन्य जनपदों या राज्यों के कार्डधारक भी गौतम बुद्ध नगर की किसी भी उचित दर दुकान से अपनी सुविधा अनुसार राशन प्राप्त कर सकेंगे।

अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 रखी गई है। इस दिन जिन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाएगा, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। विक्रेता द्वारा दी जाने वाली ई-पॉस पर्ची पर मूल्य ‘शून्य’ अंकित रहेगा।

जिला प्रशासन ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।

यदि किसी उपभोक्ता को खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई समस्या आती है, तो वे संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी या पूर्ति निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं —
📞 1967 एवं 1800-1800-150