लखनऊ :
हेल्थी लिवर हेल्थी इंडिया थीम पर हुआ व्याख्यान।
आईआईएम लखनऊ के छात्र - छात्राओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को दी लिवर की जानकारियां।
।।जे बी सिंह।।
दो टूक : लखनऊ स्थित आईआईएम के अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र - छात्राओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने समेत लिवर संबंधी बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था स्पष्ट सोच फाउंडेशन ने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली के सहयोग से देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम लखनऊ में "हेल्दी लिवर हेल्दी इंडिया" थीम पर व्याख्यान सत्र का आयोजन किया । व्याख्यान में आईआईएम लखनऊ के निदेशक, डीन व आईआईएम चिकित्सालय के आरएमओ समेत आईआईएम के छात्र - छात्राओं एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर लीवर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ उठाया । कार्यक्रम में मैक्स चिकित्सालय नई दिल्ली साकेत के डॉ० विपुल गौतम डीएम गैस्ट्रोलॉजी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने लीवर स्वास्थ्य, रोगों की पहचान, बचाव एवं उपचार की नवीनतम विधियों पर विस्तृत जानकारी दी ।