लखनऊ :
दलित महिला ने पड़ोसी पर लगाया छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक दलित महिला ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित अली नगर सुनहरा मे रहने वाली महिला के अनुसार बीते 19 सितम्बर की देर शाम करीब 9 बजे वह और उसकी पुत्री घर पर मौजूद थे। आरोप है कि उस दौरान अचानक उसके घर के सामने रहने वाले व्यक्ति राजेश सिंह ने अचानक घर का दरवाजा खटखटाते ही उसने शरीर पर हाथ लगा छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपित पड़ोसी राजेश सिंह सहित उसका बेटा गोलू ने अपने साथी अभिषेक सहित अन्य व्यक्ति संग मिलकर उसे जाति सूचक गालियां देने के साथ उसके पति और दोनो पुत्रो को जान से मार देने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस ने लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर गाली गलौज धमकी छेड़छाड़ सहित एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है