रविवार, 26 अक्टूबर 2025

लखनऊ :आशियाना में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।||Lucknow:A blood donation camp was organized in Aashiyana.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आशियाना में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।।
दो टूक : लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ डिपार्टमेंट ऑफ ब्लड बैंक एवं रेड क्रॉस सोसायटी लखनऊ एवं   हनु श्री ट्रस्ट संस्था के द्वारा दिनांक 26/10/2025 को प्रगति महोत्सव मैदान आशियाना लखनऊ परिसर में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर कार्यक्रम में लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ के आदरणीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पी सी तिवारी,एस पी उपाध्याय , राज कुमार पांडेय,धनंजय प्रजापति,उपेंद्र यादव,,श्रीमती नीतू भारती, राज बहादुर आशीष अमित  उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान जनमानस को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा शिविर कार्यक्रम के दौरान 19 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया तथा 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तत्पश्चात  रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया !