लखनऊ :
प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध पीडित देवेन्द्र कुमार शुक्ला के एक साल के संघर्ष के बाद कोर्ट आदेश पर थाना पीजीआई ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरु कर दिया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 10 सी निवासी
देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रिशुकान्त शुक्ला पुत्र लोधेश्वर शुक्ला निवासी ग्राम-मऊ, थाना-मोहनलालगंज, जिला-लखनऊ ने प्लाट दिलाने के नाम पर बयाना के रुप मे 30 हजार नगद और 60 हजार रुपए का चेक लिया । काफी दिन बीत जाने के बाद रिशुकान्त शुक्ला ने प्लाट नही दिलाया और फोन उठाना बंद कर दिया। मजबूर होकर बैक जाकर उक्त चेक नम्बर पर स्टाप पेमेन्ट लगवा दिया। जानकारी होने पर वह विपक्षी रिशुकान्त शुक्ला ने दिनांक-27.10.2024 को वैगनार यूपी-32, एचक्यू-4709 गाडी से अपने 6-7 साथियों के साथ मेरे घर पर आये और सभी ने मिलकर माँ. बहन की गन्दी गन्दी गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि रूपया और चेक मांगोगे तो जान से मार दूंगा। घबरा कर स्थानीय थाना पीजीआई पुलिस को लिखित सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही किया। परेशान होकर न्यायालय की शरण गया।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बीते शनिवार 25 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
