मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

लखनऊ : पटाखों से लदी बाइस बनी जानलेवा बम,बाइक सवार की मौत,दहला इलाका।|Lucknow: Bike loaded with firecrackers turns into a deadly bomb, bike rider dies, area shaken.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पटाखों से लदी बाइस बनी जानलेवा बम,बाइक सवार की मौत,दहला इलाका।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र मलौली गांव में बाइक से भारी मात्रा मे पटाखे ले कर जा रहे युवक की बाइक  गौवंश से टक्करने के बाद भीषण विस्फोट हो गया। जिसमे बाइक सवार युवक एवं गौवंश की मौके पर मौत हो गई। भीषण विस्फोट से इलाके मे अफरा तफरी का महौल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने संघन छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध पटाखा बरामद कर  विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद थाना गोसाईगंज क्षेत्र माटन टोला निवासी अहमद अपने साले सुहेल पुत्र पप्पू निवासी ग्राम जनगांव थाना अतरौली जनपद हरदोई के साथ ग्राम मरखापुर गोसाईगंज में शादी में चलाने हेतु पटाखा बाइक से लेकर जा रहे थे तभी मलौली के पास गौ वंश से टकराने से भीषण विस्फोट हो गया। जिसमें मो अहमद की मौके पर मौत हो गई साला सुहेल गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो को नजदीकी हास्पिटल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने अहमद को मृतक घोषित कर दिया। वहीं साले का इलाज चल रहा है बताया जा रहा कि किसी कार्यक्रम मे आतिशबाजी करने जा रहे थे। 
पुलिस शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने गोसाईगंज कस्बे में छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध पटाखा बरामद कर विधिक कार्रवाई की है।
हादसा होने बाद छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा मे बरामद किया पटाखा।