गौतमबुद्धनगर: केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने की फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के बच्चों की सराहना!!
दो टूक:: नोएडा !!
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने मंगलवार को सेक्टर-70 स्थित फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन का दौरा किया।
दौरान निरीक्षण, मंत्री वर्मा ने फाउंडेशन के विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर दीये और मोमबत्तियाँ देखकर उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज में समावेशी विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
फाउंडेशन की सेंटर मैनेजर सुर्भी जैन ने बताया कि दीये और मोमबत्तियाँ बनाने की यह गतिविधि केवल व्यावसायिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के लिए खुशी, आत्म-अभिव्यक्ति और आत्मनिर्भरता का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से बच्चों में सूक्ष्म मोटर स्किल्स, धैर्य, सहयोग भावना और आनंद की अनुभूति विकसित होती है।
फाउंडेशन से जुड़े डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके भीतर स्वावलंबन की भावना जगाने में मददगार साबित होते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने फाउंडेशन टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में समानता और संवेदना की मिसाल हैं।।