नोएडा सेक्टर-127 बख्तावरपुर में गंदगी का अंबार: सीवर जाम से घरों में घुसा गंदा पानी, ग्रामीण परेशान!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। एक ओर नोएडा को देश की सबसे आधुनिक और हाइटेक सिटी के रूप में पेश किया जाता है, वहीं दूसरी ओर सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर गांव की हालत बदहाल है। यहां की नालियां और सीवर लाइन लंबे समय से जाम पड़ी हैं, जिससे गली-मोहल्लों में गंदा पानी भर गया है और ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।
गांववासियों के अनुसार, सीवर लाइन बार-बार बैक मार रही है, जिसके कारण घरों के अंदर तक गंदा पानी भर जाता है। नालियों में कचरा और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है, जिससे आसपास बदबू और अस्वच्छ माहौल बना हुआ है। लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
गंदगी से डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। गांव में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग रातें जागकर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी महीनों से गांव नहीं आए हैं। नालियां पूरी तरह जाम हैं, और सीवर लाइन की दुर्गंध पूरे इलाके में फैली रहती है। इस स्थिति से लोगों में नाराजगी और भय का माहौल है।
स्थानीय निवासी विक्की धामा, निर्भय, सुमंत्रा अन्य लोगों का कहना है कि “यह हाल हाइटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा का है, जहां विकास की चमक के पीछे गांवों की हकीकत अंधेरे में छिपी है। प्रशासन केवल कागजों पर सफाई दिखाता है, ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सीवर और नालियों की सफाई, फॉगिंग अभियान और नियमित सफाई कर्मियों की नियुक्ति की मांग की है, ताकि बीमारियों के फैलाव पर रोक लगाई जा सके और लोगों को राहत मिल सके।
अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में यह समस्या स्वास्थ्य संकट का रूप ले सकती है। अब देखना यह है कि नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन कब जागता है और बख्तावरपुर गांव के निवासियों को इस दुर्दशा से मुक्ति दिलाने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।