गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर :: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा दो मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर :: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा दो मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

आधार लिंक बैंक खाताधारकों को मिलेगा लाभ, जिला पूर्ति अधिकारी ने की अपील

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 09 अक्टूबर 2025।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा।

  • प्रथम चरण में अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक,
  • द्वितीय चरण में जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक पात्र लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनके बैंक खाते आधार से लिंक और प्रमाणित हैं। उपभोक्ता को पहले सामान्य दर पर गैस रिफिल करानी होगी, जिसके बाद 4 से 5 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि उनके आधार-सत्यापित बैंक खाते में तेल विपणन कंपनियों द्वारा स्थानांतरित कर दी जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी उज्ज्वला लाभार्थियों से अपील की है कि जिनका आधार प्रमाणीकरण अभी तक नहीं हुआ है, वे शीघ्र अपनी संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर प्रमाणीकरण पूर्ण कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ समय पर मिल सके।