शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:: अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा सरकारी कार्यक्रम, स्वदेशी मेले के शुभारंभ में फैली अफरा-तफरी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर:: अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा सरकारी कार्यक्रम, स्वदेशी मेले के शुभारंभ में फैली अफरा-तफरी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में “स्वदेशी मेला” का शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया। कार्यक्रम का मकसद स्थानीय महिला उद्यमियों को मंच प्रदान कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देना था।


हालांकि, यह सरकारी कार्यक्रम शुरुआत से ही अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। राज्यमंत्री के देर से पहुंचने, आयोजन में समन्वय की कमी, और मीडिया प्रतिनिधियों की अनदेखी जैसी तमाम खामियों ने पूरे कार्यक्रम की गरिमा को प्रभावित किया।


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत तो उत्साहजनक थी, लेकिन धीरे-धीरे यह एक सरकारी आयोजन की जगह किसी पार्टी विशेष के निजी कार्यक्रम जैसा प्रतीत होने लगा। मंच पर बैठे नेता और पदाधिकारी आपस में ही व्यस्त दिखे, जबकि जिन महिला उद्यमियों और प्रतिभागियों के लिए यह आयोजन किया गया था, उन्हें मंच या माइक पर बोलने का अवसर तक नहीं मिला।


कार्यक्रम स्थल पर समय से सूचना न मिलने और राज्यमंत्री के विलंब से पहुंचने के चलते कई प्रतिभागी और मीडिया कर्मी असमंजस में पड़े रहे। उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने बताया कि कार्यक्रम के उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में उन्हें कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई, जिससे रिपोर्टिंग में भी कठिनाई हुई।


स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना होता है, लेकिन यदि आयोजन अव्यवस्थित और पक्षपातपूर्ण हो जाए तो उसकी सार्थकता समाप्त हो जाती है।


गौरतलब है कि स्वदेशी मेला 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रदेश भर से आए हस्तशिल्पी और महिला स्वसहायता समूह अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। आयोजकों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में मेले में और बेहतर प्रबंधन किया जाएगा ताकि आमजन को असुविधा न हो और सरकारी योजनाओं की भावना सशक्त रूप में सामने आए ।।