सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू!!

शेयर करें:

विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर 2025

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने 01 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर इस संबंध में कार्यक्रम निर्धारित किया है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद 15 अक्टूबर को समाचार पत्रों में प्रथम पुनःप्रकाशन तथा 25 अक्टूबर को द्वितीय पुनःप्रकाशन किया जाएगा। फार्म-18 (स्नातक हेतु) एवं फार्म-19 (शिक्षक हेतु) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को पांडुलिपियों की तैयारी एवं आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाएगा, जबकि 25 नवम्बर तक उनका आलेख्य प्रकाशन होगा। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की तिथि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक रखी गई है। इन पर निर्णय व अनुपूरक सूची का प्रकाशन 25 दिसम्बर तक होगा। नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।

जनपद गौतमबुद्धनगर में आवेदन हेतु कुल 13 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं —

  1. श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, दादरी
  2. एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी
  3. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-39 नोएडा
  4. पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-91 नोएडा
  5. बादामी देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिसरख
  6. परसन्दी देवी पब्लिक स्कूल, छपरौला
  7. अमीचन्द इंटर कॉलेज, कासना
  8. आईआईटी रूड़की नोलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा
  9. बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर
  10. राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज, बिलासपुर
  11. जनता इंटर कॉलेज, जेवर
  12. इंटर कॉलेज, रबूपुरा
  13. पब्लिक इंटर कॉलेज, जहांगीरपुर।

उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक फार्म-18 और फार्म-19 अपने संबंधित मतदान केन्द्र अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी का तीन वर्ष पूर्व से स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ मार्कशीट/डिग्री की प्रमाणित प्रति, निवास प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो लगाना आवश्यक होगा।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवेदनकर्ता को अर्हता तिथि तक पिछले छह वर्षों में से कम से कम तीन वर्ष शिक्षक के रूप में कार्यरत रहना जरूरी है। ऐसे शिक्षकों की पात्रता व दस्तावेजों का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाएगा।

अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौतमबुद्धनगर के पात्र स्नातकों एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे 06 नवम्बर 2025 तक अपने आवेदन संबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध कराएं और निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण पुनरीक्षण कार्य में सहयोग दें।।