शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सनसनी! बुज़ुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर लूट, ज़ेवर और नकदी लेकर फरार हुआ ठग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सनसनी! बुज़ुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर लूट, ज़ेवर और नकदी लेकर फरार हुआ ठग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के मार्केट में एक अज्ञात ठग ने बुज़ुर्ग महिला को बातचीत में उलझाकर कथित रूप से सम्मोहित (हिप्नोटाइज) कर लिया और उनके शरीर पर पहने सभी सोने के ज़ेवर और नकदी लेकर फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार, महिला बाजार में खरीदारी करने गई थीं। तभी एक युवक उनसे बातचीत करने लगा। युवक ने बातों-बातों में महिला को अपने प्रभाव में ले लिया। महिला को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही वह ठग के सम्मोहन के जाल में फँस गईं और अपने गहने एवं नकदी स्वेच्छा से उसे सौंप बैठीं।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ी चालाकी से मौके से गायब हो गया। जब महिला को होश आया तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और एक विशेष टीम गठित कर जांच तेज कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों में भी इस तरह की नई ठगी के तरीकों को लेकर चिंता बढ़ गई है।।