नोएडा जिला अस्पताल में मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”, नवजात बेटियों को मिला सम्मान!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिका जन्म के सम्मान और जागरूकता का संदेश
दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 08 अक्टूबर 2025।
महिला सशक्तिकरण और बेटियों के सम्मान को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज जिला अस्पताल गौतमबुद्ध नगर में “कन्या जन्मोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सम्मान और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ. अजय राणा रहीं, जिन्होंने अस्पताल में जन्मी 11 नवजात बालिका शिशुओं को बेबी किट भेंट की। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को कन्या सुमंगला योजना सहित महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अजय राणा के साथ उनका समस्त स्टाफ, महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रिंकी रानी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी तथा जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था — “बेटी जन्म पर गर्व करें, समाज में समानता की मिसाल बनें।”