गौतमबुद्धनगर: पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री रोकते हुए अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
सेक्टर-39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर की महत्वपूर्ण कार्रवाई
दो टूक :: नोएडा: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 13 अक्टूबर 2025 को प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के 04 कार्टून व 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियान की सफलता में लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार अभियुक्त धीरज पुत्र विनोद सिंह (25 वर्ष), मूल निवासी ग्राम नवादा, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली (बिहार) है। वह वर्तमान में ग्राम हाजीपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा में रह रहा था।
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने धीरज के खिलाफ मु0अ0सं0- 518/2025 के तहत धारा 223, 288 BNS व 5/9B(1)ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बरामदगी में विभिन्न प्रकार के 04 कार्टून व 12 प्लास्टिक बोरे में भरे प्रतिबंधित पटाखे शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगामी त्योहारों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय पर की गई है।।