मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-113 पुलिस ने अवैध देशी पटाखों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-113 पुलिस ने अवैध देशी पटाखों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 14 अक्टूबर, 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध देशी पटाखों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई श्मशान घाट, सेक्टर-123 के पास की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजित कुमार (24 वर्ष) पुत्र गोविंद शाह, निवासी ग्राम कुटिहाड़, अररिया (बिहार) और रजनीश (23 वर्ष) पुत्र रमाकांत सिंह, निवासी मोहडा घाट, खगरिया (बिहार) शामिल हैं। दोनों वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रहते हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार प्लास्टिक के कट्टों में विभिन्न ब्रांड के देशी पटाखे बरामद किए। इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में मु0अ0सं0- 433/2025 धारा 223(क), 288 बीएनएस व 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर ऐसे अवैध पटाखों की तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।।