गौतमबुद्धनगर:: थाना बीटा-2 पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को कार सहित किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 14 अक्टूबर 2025 — थाना बीटा-2 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी फराज पुत्र मुज्जफर हसन को ATS गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार (रजिस्ट्रेशन नंबर TN14P0210) भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 की रात फराज ने अपनी कार बेचने के बहाने वादी को सेक्टर पी-3, थाना बीटा-2 क्षेत्र में बुलाया था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने साथियों को मौके पर बुलाया और सभी ने मिलकर वादी के साथ गाली-गलौज करते हुए अवैध हथियार से गोली चला दी, जिससे वादी के पैर में गोली लग गई। घटना के बाद आरोपी फराज और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।
घटना की शिकायत पर थाना बीटा-2 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर को फराज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
फराज पुत्र मुज्जफर हसन, निवासी पुराना बाजार, कस्बा व थाना कैराना, जनपद शामली।
पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 471/2025, धारा 352/109/351(3)/324(4)/3(5) बीएनएस, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी:
घटना में प्रयुक्त कार — रजि.सं. TN14P0210
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा।।