मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद, कासना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद, कासना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: कासना, गौतमबुद्धनगर: थाना कासना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 13 अक्टूबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त प्रमोद कुमार (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से करीब 04 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखों के साथ घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: प्रमोद कुमार
पिता का नाम: वेदराम
निवास: ग्राम डाढा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर
आयु: लगभग 50 वर्ष

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 232/2025, धारा 9(ख)(1) बी विस्फोटक अधिनियम, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण:
कासना पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के 04 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:

  • KGF 30 Shots, Multi Colour Shot, Majestic King (240 Shots)
  • 2 Sound Rocket, Pop-Pop, 15 Star, Flower Pots
  • फुलझड़ी (बड़ी और छोटी), Ground Chakkar, अनार, Hunter 5K
  • Fauji Green Bomb, Bullet Bomb, Digital Bomb, Leopard King
  • Bijli Crackers सहित अन्य अनेक पटाखे

पुलिस ने इस कार्रवाई को आगामी त्योहारों में होने वाली संभावित अवैध बिक्री और सुरक्षा संबंधी खतरों को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।।