अम्बेडकर नगर :
पंचायत चुनाव की जिला प्रशासन तैयारियां की शुरू।।
।।मतदाता सूची पुनरीक्षण की तय समय सारिणी।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण की समयसारिणी जारी की है।डीएम ने बताया कि 18 जुलाई से 18 अगस्त तक सीमांकन, विलोपन और BLO आवंटन की कार्रवाई की गई। 19 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर सर्वे कर नए मतदाताओं (1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले) को जोड़ा गया।अब 30 सितंबर से 13 अक्टूबर तक संशोधन व विलोपन की सूची तैयार की जाएगी, जबकि 14 अक्टूबर से 24 नवंबर तक कम्प्यूटरीकरण का कार्य चलेगा।
5 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी और 15 जनवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।डीएम ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएं, अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे।
