अम्बेडकर नगर :
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 का आयोजन।
दो टूक : अंबेडकर नगर।तहसील आलापुर क्षेत्र में स्थिति नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में बुधवार को आयोजित विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 अभियान के संदर्भ में नगर अध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभासदों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को समृध्द और आत्मनिर्भर राष्ट बनाने को स्थानीय स्तर पर साकार करना है उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अपने संबोधन मे कहा की स्वच्छता जनसुविधाओं का विस्तार सड़क व प्रकाश व्यवस्था में सुधार जल संरक्षण और विकास को प्राथमिकता पर जोर दिया और राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत को विकसित स्वच्छ और आत्म निर्भर बनाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी से मिलकर कार्य करने की बात कहीं उन्होंने नगर पंचायत के हर वार्ड में विकास कार्यों की गति तेज करने और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की बात भी कही और सभासदों से जनता से संवाद स्थापित कर विकास योजनाओं को लागू करने में सहयोग की अपील की और क्यूआर कोड स्कैन करके विकसित भारत को सफल बनाने के लिए लोगो से अपना सुझाव देने की अपील की वहीं बैठक में अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने कहा कि प्रत्येक परियोजना अब पारदर्शी और जनता की भागीदारी के साथ आगे बढा़ई जाएगी साफ सफाई जल निकासी और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर भी विशेष बल दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने *"समृध्द नगर पंचायत एवं आत्मनिर्भर नगर पंचायत "* राजेसुल्तानपुर के संकल्प के साथ शपथ ली यह कार्यक्रम नगर में विकास की नई दिशा का संदेश देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में संम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में लिपिक अखिलेश कुमार एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण सभासद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।