सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती “किसान जागृति दिवस” के रूप में मनाई गई!!

शेयर करें:


बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती “किसान जागृति दिवस” के रूप में मनाई गई!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

भाकियू कार्यकर्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने का लिया संकल्प, हुआ हवन, भंडारा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

दो टूक :: नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), 06 अक्टूबर 2025।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संस्थापक और किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती सोमवार को पूरे श्रद्धाभाव से “किसान जागृति दिवस” के रूप में मनाई गई।
यह आयोजन नोएडा के सलारपुर स्थित शिव मंदिर, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक (मेट्रो स्टेशन-81) के निकट संपन्न हुआ, जहां सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कन्या पूजन, संत पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी बोले – बाबा टिकैत किसानों के शक्ति-पुंज थे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई को एक आंदोलन का रूप दिया।
उन्होंने कहा, “1986 में जब किसानों की आवाज दबाई जा रही थी, तब बाबा टिकैत ने भाकियू के रूप में एक सशक्त मंच दिया। वे किसानों के शक्ति-पुंज थे, जिन्होंने समस्याओं को उनकी भाषा में समझाया और समाधान तक पहुंचाया।”
भाटी ने कहा कि आज भी भाकियू बाबा टिकैत की विचारधारा पर चलते हुए किसानों की आवाज बुलंद कर रहा है।

युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का आह्वान

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा टिकैत के विचार, आंदोलन और विरासत पर विस्तार से चर्चा की।
युवा पीढ़ी से अपील की गई कि वे जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आगे आएं और नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें।

प्रशासनिक और सामाजिक उपस्थिति भी रही प्रभावशाली

भंडारे और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान एसएचओ फेस-2 विद्यांचल तिवारी, चौकी इंचार्ज नगला कचहरी आस्था चौधरी, चौकी इंचार्ज सलारपुर रविंद्र सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
भाकियू के प्रमुख पदाधिकारी सुभाष चौधरी, परविंदर अवाना, श्रीपाल कसाना, सचिन अवाना (असगरपुर), झलकेश बाबूजी, सुभाष भाटी, मनोज त्यागी, सिंहराज गुर्जर, रविंद्र भगत, अनिल अवाना, दीपक भाटी, रवि प्रधान, रिकी प्रधान, हरिकिशन भगत सहित बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि दी।।