"यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2025 में चमका व्यावसायिक शिक्षा विभाग का हाई-टेक स्टॉल"!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में 24 से 29 सितंबर तक आयोजित तृतीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2025 में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। विभाग ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर CNC मशीनिंग, रोबोटिक्स, ड्रोन और 3D मोल्डिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने आगंतुकों को भविष्य की तकनीकी दिशा की झलक दिखाई।
सैकड़ों स्टॉलों के बीच विभागीय स्टॉल ने अपनी गुणवत्ता और नवाचार से विशेष पहचान बनाई। यहां छात्रों, युवाओं और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
स्टॉल का अवलोकन करने पहुंचे विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम (IAS), निदेशक अभिषेक सिंह (IAS), निदेशक कौशल विकास मिशन पुलकित खरे (IAS), अतिरिक्त मिशन निदेशक प्रिया सिंह, अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह व राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, सहायक निदेशक एम.के. सिंह तथा टीटीएल ग्रुप के ग्लोबल हेड सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टॉल की सराहना की।
इस आयोजन की सफलता में मेरठ मंडल के संयुक्त निदेशक मनोज सिंह का कुशल निर्देशन और लखनऊ से आई विभागीय टीम के रचनात्मक सहयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य यज्ञदेव सिंह, आईटीआई बादलपुर के गौरव कुमार, आईटीआई दादरी के शिवांशु, आईटीआई जेवर के राजकुमार सहित स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
यह सामूहिक प्रयास व्यावसायिक शिक्षा विभाग की कार्यकुशलता, टीम भावना और तकनीकी उत्कृष्टता का बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ, जिसने प्रदेश की सशक्त छवि को और अधिक मजबूती प्रदान की।