गौतमबुद्धनगर: फोन चोरी कर ओटीपी से उड़ाए थे ₹1.70 लाख, सूरजपुर पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोचा!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो वांछित साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने वादी का मोबाइल चोरी कर उसके बैंक खाते से ओटीपी के जरिए ₹1.70 लाख की ठगी की थी।
थाना सूरजपुर पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को पीड़ित का फोन चोरी कर आरोपियों ने उसमें मौजूद सिम का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी प्राप्त किया और उसी के जरिए उसके बैंक खाते से ₹1.70 लाख अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। वादी की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अभियुक्तों के बैंक खाते फ्रीज करा दिए थे।
बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान, सूरजपुर से दोनों वांछित अभियुक्त — कृष्ण कुमार पुत्र नारायण वार्षेण्य और आयुष यादव पुत्र राजेश यादव, दोनों निवासी जलेसर, जनपद एटा — को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ठगों ने चोरी के पैसों से नई मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसे बिना नंबर प्लेट के बरामद किया गया है। इसके अलावा अभियुक्तों के खातों में शेष ₹30,000 की धनराशि फ्रीज कराकर पीड़ित को वापस दिलाई गई है।
इस संबंध में थाना सूरजपुर में मु0अ0सं0 628/2025 धारा 304/317(2)/61(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है।।
