दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1100 किलो प्रदूषित मिठाई नष्ट — 8 नमूने जांच को भेजे गए!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 08 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व से पहले मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने मंगलवार को जिलेभर में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 8 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए और लगभग 1100 किलोग्राम प्रदूषित मिठाइयों का मौके पर ही विनष्टीकरण कराया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सेक्टर-115 नोएडा स्थित रमा शंकर मिठाई निर्माणशाला पर छापा मारा। जांच में यह पाया गया कि वहां ग्रामीण इलाकों में सप्लाई के लिए अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर दशा में मिठाइयां तैयार की जा रही थीं।
टीम ने बूंदी के लड्डू, मोहन बर्फी, मोहन केक, मोहन पेड़ा, पत्तीसा और कच्ची बर्फी के एक-एक नमूने लिए और शेष 1100 किलो मिठाइयों को नष्ट कर दिया।
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, मालती, विशाल गुप्ता एवं विजय बहादुर पटेल की टीम ने लखनावली (सूरजपुर) स्थित वीरेंद्र नमकीन भंडार से नमकीन का एक नमूना लिया और 38 किलो नमकीन सीज की। साथ ही चेहरपुर खादर स्थित रामाशीष स्वीट्स से पेड़ा का एक नमूना एकत्र किया गया।
सभी 8 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
सहायक आयुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण व सैंपलिंग अभियान जारी रहेंगे, ताकि त्योहारी सीजन में जनपदवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।।