गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस ने गांजा तस्कर दबोचा, 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना दादरी पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना दादरी पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र की सूचना पर लाल बिल्डिंग के पास छापा मारकर अभियुक्त राकेश पुत्र उदयवीर, निवासी ग्राम फाजिलपुर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर (वर्तमान पता ग्राम रायपुर बांगर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में नशे की तस्करी में लिप्त था।
पुलिस जांच में पता चला है कि राकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना बीटा-2, सूरजपुर और दादरी क्षेत्र के कई मामले शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नया मुकदमा मु0अ0सं0- 0591/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। अभियुक्त से बरामद गांजा का वजन 1 किलो 100 ग्राम है, जिसे सील कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।

