गुरुवार, 18 सितंबर 2025

लखनऊ :बीबीयू में हुए उपद्रव को लेकर आशियाना थाने में केस दर्ज।||Lucknow:A case has been registered at the Ashiana police station regarding the disturbance at BBU.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बीबीयू में हुए उपद्रव को लेकर आशियाना थाने में केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में बुधवार को विश्वकर्मा पूजन आयोजन के दौरान दो छात्रों के गुटों में हुई हिंसा मारपीट तोड़फोड़ मामले में कुलसचिव डॉ अश्वनी कुमार सिंह की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने उपद्रव करने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि धाराओं में कई अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं छात्रों के एक दल ने भी कई नामजद समेत करीब 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट,लूटपाट आदि धाराओं में शिकायत की है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। 
विस्तार :
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि बीबीयू के छात्र सौरभ,अभय,आदर्श व पवन चौधरी ने संयुक्त रूप से शिकायत की है कि अंचित तिवारी, प्रखर राज शुक्ला, युवराज सिंह, शिवम यादव, सौरभ गौर, क्षितीज प्रताप सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव तथा अन्य लगभग 15 अज्ञात ने मिलकर हमला कर दिए इस हमले में छात्र मृत्युज्य, आदेश, रितेश, गंभीर रूप से घायल हो जिन्हे अस्पताल ले जाया गया इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने फोन, पैसे, तथा गले का चैन छीनकर फरार हो गए। छात्रों की संयुक्त शिकायत पर मारपीट,लुट,उपद्रव आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।