नोएडा साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई!!
फर्जी बैंक एनओसी व दस्तावेज़ तैयार कर 9.44 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दो टूक :: नोएडा। थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने 9.44 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त जीशान अली (46 वर्ष) ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को झूठे दस्तावेज़ और फर्जी बैंक एनओसी दिखाकर औद्योगिक संपत्ति की बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि जीशान को इस ठगी में 50 लाख रुपये कमीशन के रूप में मिले थे। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
साइबर जागरूकता सलाह:
- संपत्ति खरीदते समय सभी दस्तावेज़ों की पूरी जांच करें।
- बैंक से जारी एनओसी की पुष्टि स्वयं जाकर संबंधित बैंक से अवश्य करें।