गुरुवार, 18 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :विश्वकर्मा भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाल हुआ विसर्जन।||Ambedkar Nagar:A grand procession of Lord Vishwakarma was taken out and the immersion took place.||

शेयर करें:
पूनम तिवारी 



अम्बेडकर नगर :
विश्वकर्मा भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाल हुआ विसर्जन।
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ विसर्जन।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र पावर हाउस पर महरुआ जेई अनिल कुमार वाल्मीकि की अध्यक्षता तथा समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत और निगरानी  मे हर वर्ष के भांति इस बार भी भगवान विश्वकर्मा पूजा के 1 दिन पहले  विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ तरह-तरह के संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया  और 17 सितंबर दिन बुधवार को विश्वकर्मा भगवान की पूजा के दिन भव्य मेले का भी आयोजन जिसमें क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आज गुरुवार 18 सितंबर को हवन पूजन के साथ विश्वकर्मा भगवान की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए महरुआ बाजार कस्बे में निकल गई और पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा दुकान दुकान पर जाकर सभी दुकानदारों तथा आने जाने वाले लोगो  को प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा शोभा यात्रा समापन के बाद सरवण क्षेत्र विसर्जन के लिए ले जाया  गया वहीं महरुआ पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन का भी रखा गया विशेष ध्यान विश्वकर्मा पूजा की देखरेख में मुख्य भूमिका पावर हाउस के समस्त स्टाफ ने बेखूबी  अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया रवि कुमार टी जी सेकंड संजय कुमार श्रीवास्तव संविदा विपिन कुमार  उमेश कुमार अनिल कुमार शेषमणि लाइनमैन पिंकू मौर्य लाल रमेश कुमार रमेश गौड बृजेश सिंह अमर तिवारी समर बहादुर आदि  मौजूद रहे और शोभा यात्रा तथा विसर्जन की  देखभाल की।