गुरुवार, 18 सितंबर 2025

नोएडा साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1.70 करोड़ की ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1.70 करोड़ की ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा !! थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठगों के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सेक्टर-62 निवासी पीड़ित को फर्जी वीडियो कॉल कर खुद को CBI अधिकारी बताया और “डिजिटल अरेस्ट” कर गिरफ्तारी का डर दिखाकर रकम हड़प ली।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (मधेपुरा, बिहार), विद्यासागर यादव (दरभंगा, बिहार) और अवनीश कुमार (मुजफ्फरपुर, बिहार) के रूप में हुई है। इनके खातों में लाखों रुपये का लेनदेन मिला है, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 17.48 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं। जांच में सामने आया है कि इनके बैंक खातों पर NCRP पोर्टल पर 6 राज्यों से शिकायतें दर्ज हैं।


👉 एडीसीपी साइबर श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया:
“गिरफ्तार किए गए आरोपी डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को डराकर ठगी करते थे। लोगों से मेरी अपील है कि किसी भी अज्ञात व्हाट्सएप या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें। अगर कोई कॉल खुद को सरकारी अधिकारी बताकर आपसे धनराशि मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”


पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।।