मंगलवार, 16 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी के अंदर दबंगई, युवक पर जमकर हमला, CCTV में कैद हुई वारदात!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी के अंदर दबंगई, युवक पर जमकर हमला, CCTV में कैद हुई वारदात!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब लोग अपनी ही सोसाइटी के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। बीटा-2 थाना क्षेत्र के प्रॉवियम टेक्नो सिटी अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने जिम करके लौट रहे एक युवक पर अचानक हमला कर दिया।


युवक पर ताबड़तोड़ हमला, जान बचाकर भागा


जानकारी के मुताबिक, युवक जैसे ही जिम से घर लौट रहा था, सोसाइटी के गेट के पास पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन दबंग उसका पीछा करते रहे और सोसाइटी के अंदर ही फिर से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया।


CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना


यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आधा दर्जन से ज्यादा युवक मिलकर अकेले शख्स को मारपीट का शिकार बना रहे हैं।


पुलिस की कार्रवाई


मामले की गंभीरता को देखते हुए बीटा-2 थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाक़ी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


लोगों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल


इस घटना से सोसाइटी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस सोसाइटी को सुरक्षित समझकर परिवार वहां रहते हैं, अब वहां भी इस तरह की घटनाएं होना बेहद चिंता का विषय है। वहीं, सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था और गार्ड की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।


👉 इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि ग्रेटर नोएडा जैसी पॉश सोसाइटियों में भी लोग आखिर कितने सुरक्षित हैं?