ग्रेटर नोएडा में यूपी ट्रेड शो की तैयारियां तेज़, सीएम योगी 19 को करेंगे निरीक्षण – पीएम मोदी का आना संभव!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू होने वाले यूपी ट्रेड शो 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। यह भव्य आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा, जहाँ देश-विदेश के उद्योगपति, कारोबारी और निवेशक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुँचकर तैयारियों का जायज़ा लेंगे। प्रशासन और आयोजक समितियाँ पूरे आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। हालांकि पीएम मोदी के आगमन को लेकर अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा और प्रोटोकॉल की दृष्टि से प्रशासन ने उच्चस्तरीय तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
आयोजन स्थल और आसपास के इलाक़े में सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा स्पेशल कमांडो यूनिट, डॉग स्क्वॉड और इंटेलिजेंस टीम भी अलर्ट मोड पर रहेंगी।
यूपी ट्रेड शो को प्रदेश की औद्योगिक, कृषि और हस्तशिल्प क्षमता को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सबसे बड़ा मंच माना जा रहा है। इसमें बड़ी कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों और स्टार्टअप्स को भी अपनी भागीदारी का अवसर मिलेगा।
प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस आयोजन से निवेश और रोज़गार दोनों के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे और उत्तर प्रदेश की छवि एक मज़बूत औद्योगिक हब के रूप में और भी सुदृढ़ होगी।।
