मुगलसराय की अश्विक्का सिंह ने यूपी का बढ़ाया मान
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक ,लखनऊ । जेएसएस विश्वविद्यालय की बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशनकी प्रतिभाशाली छात्रा अश्विक्का सिंह ने हाल ही में अपनी उपलब्धि से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
दिनांक 6 और 7 सितंबर 2025 को आईआईटी दिल्ली के परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक सम्मेलन में एलिशियन मून 2.0 ए जर्नी ऑफ डिप्लोमेसी ऐंड कनेक्शन में देशभर की कई प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में आईआईटी दिल्ली, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की रहने वाली अश्विक्का सिंह ने जेएसएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सत्रों और चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा समसामयिक वैश्विक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अश्विक्का ने अपनी संवाद शैली, आत्मविश्वास और तार्किक सोच के बल पर उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रभावित किया।
एलिशियन मून 2.0 का उद्देश्य छात्रों को कूटनीति डिप्लोमेसी नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और वैश्विक दृष्टिकोण से परिचित कराना था। सम्मेलन में प्रतिभागियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी प्रगति और शांति स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस मंच ने युवा प्रतिभाओं को संवाद और समाधान के नए रास्ते खोजने का अवसर प्रदान किया।
अश्विक्का सिंह ने सम्मेलन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अवसर रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी निखारते हैं। अश्विक्का ने यह भी कहा कि उन्होंने यहां से जो अनुभव प्राप्त किया है, वह भविष्य में उनके करियर और सामाजिक योगदान दोनों में सहायक सिद्ध होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और भी बढ़ती है।
निस्संदेह, अश्विक्का सिंह की यह सफलता यह दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि नेतृत्व, कूटनीति और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी पूरी तरह सक्षम है।