महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा में अत्याधुनिक एआई लैब का शुभारंभ!!
दो दूक:: नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैंपस के महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक अत्याधुनिक एआई लैब का शुभारंभ किया गया। इस लैब का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
नई लैब में अत्याधुनिक तकनीक से लैस 30 एआई-इनेबल्ड कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) से जुड़ी नवीनतम तकनीकों का ज्ञान देना, शोध को बढ़ावा देना और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रोजेक्ट विकसित करने के अवसर उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन अवसर पर यूनिवर्सिटी के संस्थापक महानिदेशक ग्रुप कैप्टन प्रो. ओ.पी. शर्मा, डीन अकादमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल, विभागाध्यक्षों समेत सभी फैकल्टी सदस्य और स्टाफ मौजूद रहे।
कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि “एआई आने वाले समय की रीढ़ है, और इस लैब से छात्रों को नई संभावनाओं की उड़ान मिलेगी।” वहीं प्रो. ओ.पी. शर्मा ने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास का मौका मिलेगा।
इस एआई लैब के माध्यम से विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि छात्र न केवल तकनीक को समझें, बल्कि नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को भी आगे बढ़ाएं।।