मंगलवार, 16 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: त्योहारों पर शांति बनाए रखने को कासना पुलिस ने संभ्रांत नागरिकों संग की गोष्ठी!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: त्योहारों पर शांति बनाए रखने को कासना पुलिस ने संभ्रांत नागरिकों संग की गोष्ठी!!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मिया खान, अपर पुलिस उपायुक्त श्री सुधीर कुमार और एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा श्री अरविन्द कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कासना पुलिस द्वारा स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।


गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं तथा नियमों का पालन करें। लोगों को चेतावनी दी गई कि किसी भी तरह की अफवाह, दुष्प्रचार या धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।