सोमवार, 1 सितंबर 2025

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने बाढ़ से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी!!

शेयर करें:


गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने बाढ़ से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 01 सितंबर 2025।

जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश और एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ से बचाव को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य आमजन को सतर्क और सुरक्षित रखना है।


एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि वे बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहें, सुरक्षित मकानों में आश्रय लें, बिजली बैकअप की व्यवस्था रखें और बच्चों को जलभराव या बारिश में खेलने से रोकें। जलमग्न अंडरपास और ओवरफ्लो पुलों पर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई है।


नाव दुर्घटना से बचाव के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें नाव पर लाइफ जैकेट पहनना, प्राथमिक उपचार बॉक्स रखना, रस्सी व प्लास्टिक ट्यूब की व्यवस्था करना और तय सवारी संख्या के अनुसार नाविकों की नियुक्ति अनिवार्य की गई है।


मुख्य बिंदु:

  • डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी।
  • अचानक बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहने व पक्के मकान में आश्रय लेने की अपील।
  • जलभराव, अंडरपास व ओवरफ्लो पुलों पर वाहन न चलाने की सलाह।
  • बच्चों को बारिश/जलभराव में खेलने से रोकें, बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें।
  • नाव यात्रा में लाइफ जैकेट पहनना व प्राथमिक उपचार बॉक्स रखना अनिवार्य।
  • तय सवारी संख्या के अनुसार नाविकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


🌐 प्रशासन की अपील

  • बाढ़ की स्थिति में लापरवाही न बरतें।
  • प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क करें।