यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों पर बैठक, होटल व ब्रांडिंग व्यवस्थाओं के निर्देश!!
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे ने इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होटल संचालकों, ब्रांडिंग-प्रमोशन और खानपान से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की।
एडीएम ने कहा कि—
- होटल संचालक निर्धारित दरों पर ही सेवाएं दें, अधिक शुल्क लेने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- स्वच्छता, सुरक्षा और आतिथ्य के उच्च मानक बनाए रखें ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों पर अच्छा प्रभाव पड़े।
- ब्रांडिंग-प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, मॉल, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाए।
- “मेक इन यूपी” और “वोकल फॉर लोकल” थीम को प्रमुखता मिले।
- खानपान में गुणवत्तापूर्ण व स्वच्छ भोजन उचित दर पर उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश के सभी जिलों के प्रसिद्ध व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएं।
- पेयजल, स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक उपचार और अन्य जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।