नोएडा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अपराधी राशिद को दबोचा!!
देव गुर्जर!!
नोएडा, 7 सितंबर 2025।
दो टूक:: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से अवैध शस्त्र के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राशिद पुत्र इरशाद अल्वी निवासी ओल्ड सीमापुरी, दिल्ली (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राशिद पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी सेक्टर-27 नोएडा से की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।