ग्रेटर नोएडा: बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, मची अफरा-तफरी, आधा दर्जन वाहन चकनाचूर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीच सड़क पर दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया और आसपास से लोग तमाशा देखने जुट गए।
बताया जा रहा है कि सांडों की यह लड़ाई वर्चस्व और इलाके पर कब्जे की लड़ाई जैसी लग रही थी। सड़क पर खड़े और गुजर रहे कई वाहन इस झगड़े की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आधा दर्जन से ज्यादा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों सांड लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और बीच सड़क पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।।
