फाइनेंस कंपनी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध चाकू बरामद!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने 17 सितंबर 2025 को छठ पूजा सर्विस रोड से वांछित अभियुक्त सतेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी गाड़ियों को रोककर खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताता था और लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठता था।
पुलिस के अनुसार, सतेन्द्र यादव पुत्र दुर्वीन निवासी ग्राम सोरखा, सेक्टर-115 थाना-113 नोएडा, उम्र 30 वर्ष, पर मु0अ0सं0 390/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर 4/25 आर्म्स एक्ट की भी वृद्धि की गई है।
वादी की तहरीर के अनुसार, आरोपी पुनिया एसोसिएट्स ऐप से वाहनों की जानकारी निकालकर गाड़ियों को रोकता और वित्तीय अधिकारी बनकर पैसे हड़पता था।
बरामदगी : 01 अवैध चाकू।।