गुरुवार, 18 सितंबर 2025

इकोटेक-1 पुलिस की बड़ी सफलता: ऑटो चोर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किया गया वाहन व अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:

इकोटेक-1 पुलिस की बड़ी सफलता: ऑटो चोर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किया गया वाहन व अवैध चाकू बरामद!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कोफोर्ज कम्पनी वाले रोड के पास से वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र कृष्ण (निवासी ग्राम जसराना, थाना तिगांव, फरीदाबाद, हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से थाना स्थानीय में दर्ज मुकदमे में चोरी हुआ एक ऑटो और एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 24 वर्ष है और उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरोपी पर पूर्व में थाना इकोटेक प्रथम और थाना सदर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की गंभीर धाराएं और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।


पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।