अम्बेडकरनगर :
इश्क में पागल युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा,किया घंटों ड्रामा,मचा रहा हड़कंप।।
पुलिस महकमा के काफी समझाने के बाद युवक टावर से उतरा।
।।पूनम तिवारी।।
दो.टूक : अंबेडकर नगर जनपद क्षेत्र थाना भीटी क्षेत्र के अढनपुर बाजार में प्यार में पागल एक युवक ने रविवार को मोबाइल टावर पर चढ़कर बवंडर मचा दिया,पूरा प्रशासनिक अमला इश्क में पागल युवक को बचाने में लग गया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत व मान मनव्वल के बाद युवक की जान बचाई जा सकी।
प्रेमी पागल के द्वारा लगभग डेढ़ घंटे तक फिल्मी अंदाज में ड्रामा चलता रहा।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के बिलग्राम थाना अंतर्गत बिन्नी गांव निवासी आकाश की मुलाकात भीटी थाना क्षेत्र के उमरावा गांव की नाबालिक लड़की से मुलाकात ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी,जहां दोनों में दोस्ती हुई और आगे चलकर प्यार हो गया।दोनों के मध्य मोबाइल पर बात होने लगी एक वर्ष बीत जाने के बाद 4 अक्टूबर को किशोरी लड़के के पास चली गई,किशोरी के माता-पिता के द्वारा कोतवाली भीटी में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया,पुलिस के अनुसार 29 मार्च को अपने प्रेमी को छोड़कर किशोरी घर वापस लौट आई,और न्यायालय में स्वयं जाने की बात बाता करके मामला रफा दफा करा दिया।सितंबर में फिर किशोरी उसी युवक के प्यार में पागल उसके पास चली गई और 10 सितंबर को फिर वापस आ गई और अपने माता-पिता से हरिद्वार जाने की बात बताया। इस प्रकार दोनों से मुलाकातें,प्यार मोहब्बत परवान चाहता रहा।प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि युवक रविवार की सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके परिजनों से बात करने यहां आया था।आने पर लड़की तथा परिजनों का मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर युवक का दिल टूट गया और वह अढनपुर बाजार स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया,और स्वयं वहीं से 112 पुलिस को फोन करके अपनी प्रेम कहानी व आत्महत्या करने की बात बताई। सूचना मिलते ही भीटी पुलिस तुरंत हरकत में आई तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक भीटी उच्च अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए तत्काल उपनिरीक्षक पंकज कुमार,उपनिरीक्षक ब्रह्मप्रकाशश्रीवास्तव,दरोगा अमित कुमार के साथ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने साथ के फोर्स के सिपाहियों को घेरा बनाकर भीड़ नहीं इकट्ठा हो इसके लिए निर्देशित करते हुए स्वयं युवक से पीआरबी बैन से नंबर लेकर प्यार भरी मीठी-मीठी बातें करते हुए उसको सकुशल नीचे उतरने के लिए मनाते रहे।लेकिन युवक ने उनकी एक बात नहीं मानी वह अपनी जिद पर अड़ा रहा कि जब तक उसकी प्रेमिका नहीं आ जाती वह टावर से नहीं उतरेगा,और अगर उसकी प्रेमिका नहीं आई तो वह कूद कर आत्महत्या कर लेगा। आनन फानन में उसकी प्रेमिका को लाया गया दोनों की फोन वार्ता कराई गई तब जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ।घंटों चले ड्रामा मे तमाशा देखने वाले लोगों ने खूब आनंद उठाया।उन्होंने लाइव तरीके से शोले पिक्चर की स्टोरी देखा।
*प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे की सूझबूझ से निकला हल*-- जैसे ही घटना की सूचना मिली प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे अपने सभी उपनिरीक्षक और दलबल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बेहतर पुलिसिंग,कार्य कुशलता,सूझबूझ का जो परिचय दिया वह काबिले तारीफ रहा। उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से इंस्पेक्टर भीटी की सराहना की। क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के हर दिशा निर्देश का उन्होंने अक्षर सह पालन करते हुए युवक को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाए रखा। और युवक को यह भरोसा दिलाया कि उसको कोई दिक्कत नहीं होगी उसकी प्रेमिका को बुलाया जा रहा है जिससे वह आत्महत्या ना करे। युवक इश्क में इतना पागल था कि वह अपनी जान क्षण भर में गवा देता,यदि इंस्पेक्टर भीटी ने अपनी दक्षता, प्रशासनिक क्षमता कार्य कुशलता, मानवीयता कौशल का परिचय ना दिया होता तो।