मंगलवार, 9 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर : कोर्ट में विचाराधीन मामले में भी जमीन पर कब्जा करने के फिराक मे विपक्षी।||Ambedkar Nagar: Opposition is trying to capture the land even though the case is pending in the court.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
 कोर्ट में विचाराधीन मामले में भी जमीन पर कब्जा करने के फिराक मे विपक्षी।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
 दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के तहसील अकबरपुर क्षेत्र ग्राम गोविंद गनेशपुर निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि उसके द्वारा 1978 में गाटा संख्या 555 ग्रामआरियाना में बैनामा लिया गया और तभी से उस पर उसके परिवार के लोग काबिज व दाखिल हैं मौके पर धान की फसल लगाई गई है उक्त भूमि में उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रीट संख्या64/1993 व उनमनी रामजतन आदि बनाम गोवर्धन लाल तारीख पेशी 11-9-2025  निगरानी अंतर्गत धारा 48 न्यायालय जिलाधिकारी/उपसंचालक चकबंदी अंबेडकर नगर उनमनी हरिराम आदि बनाम राजेश आदि तारीख पेशी 11-9-2025 ई0को बिचाराधीन है l 
सिविल जज सीनियर डिवीजन अंबेडकर नगर के यहां इसराय संख्या02/2025 राजेश कुमार आदि बनाम दायर किया गया है किंतु विपक्षी द्वारा मुकदमा होते हुए सही तथ्यों को जिलाधिकारी से छुपाते हुए निशानदेही तथा कब्जा परिवर्तन का आदेश करवाया गया है जबकि चकबंदी द्वारा आख्या जा चुकी है महेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक यथा स्थिति बनाए रखना न्याय हित में होगा l 
महेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि कोर्ट में मामले का बिचाराधीन होते हुए आदेश दिया जाना न्याय हित में नहीं है l अधिकारियों द्वारा जांच किया जाए तो यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की महेंद्र कुमार का आरोप सही है या नहीं l