रविवार, 21 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : स्वच्छ पुलिसिंग, क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता : एसपी।।||Ambedkar Nagar: Clean policing and crime control are priorities: SP.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
स्वच्छ पुलिसिंग, क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता : एसपी।।
◆पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने बताई प्राथमिकता
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर.शंकर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वच्छ पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले की समस्याओं का निदान उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी। इस पर पत्रकारों ने शहर में व्याप्त कई समस्याओं को उनके सामने रखा, जिनमें मुख्य रूप से ई-रिक्शा के कारण लगने वाला जाम, शहजादपुर सब्जी मंडी में सड़क पर ठेलों से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था और तमसा मार्ग पर स्कूल टाइम के दौरान लगने वाला जाम शामिल था। इन समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए एसपी अभिजीत आर. शंकर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इनके समाधान का आश्वासन दिया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा, "हमारी कोशिश होगी कि जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए जनता और मीडिया का सहयोग बेहद जरूरी है।" उन्होंने अपना परिचय देने के साथ-साथ पत्रकारों से भी परिचय प्राप्त किया और प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की।एसपी ने स्पष्ट किया कि उनकी कार्यशैली पारदर्शी और जनता के हित में होगी।जाम की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश देने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने और पुलिस की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने का संकल्प दोहराया।प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने जिले की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की, जिनका एसपी ने एक-एक करके निदान करने का वादा किया। उनकी इस सक्रिय और सहयोगात्मक पहल से जिले में बेहतर पुलिसिंग और व्यवस्था की उम्मीद जगी है।