दादरी पुलिस की कार्रवाई : अवैध शस्त्र के साथ 3 युवक गिरफ्तार!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शस्त्रों के साथ तीन युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने सोनू, दीपक और अनमोल कश्यप नामक आरोपियों को रूपवास बाईपास के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सोनू के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि दीपक व अनमोल कश्यप के पास से दो अवैध चाकू बरामद किए।
पकड़े गए तीनों आरोपी कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना दादरी में मु0अ0सं0 0481/2025 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।।